Saturday, 9 January 2010

नहर का घटिया कार्य देख भड़के विधायक

Jan 09, 08:12 pm
औरंगाबाद विधानसभा में सरकार के उप मुख्य सचेतक सह स्थानीय विधायक रामाधार सिंह सोन कमांड के छपरा माइनर में घटिया कार्य देख शनिवार को भड़क उठे। उन्होंने बताया कि एजेंसी द्वारा चैनल में पक्का कार्य कराया जा रहा है। यहां जो ईट लगाया जा रहा है वह अत्यंत घटिया है। विधायक ने ईट के चार नंबर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोन कमांड एजेंसी द्वारा कार्य के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है। विधायक ने इसकी शिकायत सोन कमांड के विकास आयुक्त यूके नंदा एवं औरंगाबाद एसडीओ जयंत कुमार सिंह से की। आयुक्त से उन्होंने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में ऐसा घटिया कार्य हो और हम चुप रहे ऐसा नहीं हो सकता।

No comments:

Post a Comment