इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Monday, 7 November 2011
लगते ही सूख गए मनरेगा के पौधे
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मनरेगा के तहत लगाए गए वृक्ष सूख रहे हैं। देखरेख के अभाव में पौधे सूखते जा रहे हैं। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अभिकर्ता स्थानीय मुखिया कांति देवी एवं रोजगार सेवक फैज अहमद ने वृक्षारोपण कार्य बगैर अनुमति एवं बेवजह जगहों पर किया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एलएस दूबे एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि वृक्षारोपण चहारदीवारी के किनारे करने की इजाजत दी गई थी परंतु ऐसा नहीं किया गया। डा. सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि अस्पताल परिसर में लगाए गए मनरेगा के वृक्ष वैसे जगहों पर लगाए गए हैं जहां शिविर लगाए जाते हैं। ओबरा निवासी दीपक कुमार सौंडिक ने बताया कि 1 लाख 54 रुपए वृक्षारोपण पर खर्च किए गए। पैसे का दुरुपयोग किया गया है। एक अस्पताल कर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पौधों में पानी नहीं डाली जाती है। पूछे जाने पर पीओ संजय कुमार ने बताया कि जांचोपरांत अभिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि 200 वृक्ष लगाया गया है। तीन वर्षो में किस्तों में राशि दी जाएगी। पेड़ों की देखभाल के लिए वन पोषक की नियुक्ति की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment