Friday, 19 July 2013

सांसदों के पत्रों को पदाधिकारी तवज्जो नहीं देते

औरंगाबाद : औरंगाबाद जिलान्तर्गत दाउदनगर प्रखंड के ग्राम अरई तथा आस-पास के गाँवों मसलन बिरई, बल्हमा, कनाप, रतनपुर, बाबु अमौना, मुसेपुर खैरा, नौडीहा इत्यादि में ग्रामीणों के द्वारा बार-बार वैध विद्युत् कनेक्शन उपलब्ध कराने के आग्रह के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कोई आवेदन स्वीकार न करना उचित प्रतीत नहीं होता, जबकि इन गाँवों में विद्युत् प्रवाहित हो रहा है। स्वाभाविक रूप से वैध कनेक्शन नहीं मिलने के कारण लोग इसका अवैध इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले साल बारह मई को ही मैंने इस सम्बन्ध में सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरित आवेदन सभी आलाधिकारियों को प्रेषित की थी साथ ही माननीय सांसद काराकाट श्री महाबली सिंह के द्वारा भी इस हेतु लिखित आग्रह किया गया था, लगभग एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद ग्रामीणों के आवेदन पर विचार तक नहीं किया गया और आज भी दाउदनगर कार्यालय में विद्युत् कनेक्शन हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे। हाँ, विभिन्न गाँवों में अवैध कनेक्शन जलाने पर छापेमारी जारी है. अगर विभाग द्वारा वैध कनेक्शन नहीं दिया जा रहा तो एक तरह से अवैध कनेक्शन हेतु स्वयं विवश कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में मैंने आज पुनः सभी संबंधित अधिकारियों को मेल प्रेषित किया है तथा माननीय विधायक श्री Som Prakash Singh से भी इस मामले में अपने स्तर से पहल करने का आग्रह किया है।

No comments:

Post a Comment