इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Saturday, 14 September 2013
इंदिरा आवास की राशि के लिए दौड़ लगा रहे लाभुक
निज प्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद) : इंदिरा आवास के लाभार्थी पैसा के लिए परेशान हैं। अधिकारियों के द्वारा शिविर लगाकर पासबुक दिया गया परंतु अब तक खाता में पैसा नहीं आया है। अरथुआ पंचायत में इंदिरा आवास हेतु 2013-14 में 87 लाभुकों का चयन किया गया। पंचायत में मगध ग्रामीण बैंक की शाखा रहते हुए भी बड़गांव में खाता खुलवाया गया लेकिन पासबुक में अब तक राशि जमा नहीं किया गया है। लाभार्थी लखिया देवी, किरण कुंवर, फूलकुमारी देवी, उषा देवी, कुसुम देवी, कलिया देवी, सरिता देवी, सिरजवा देवी ने बताया कि पैसा के लिए प्रखंड का दौड़ लगा रहे हैं। यहां शिकायत करते हैं परंतु कोई सुनता नहीं है। गांव से प्रखंड की दूरी 12 किलोमीटर है। पहले भी पंचायत में इंदिरा आवास के नाम पर घोटाला हुआ है। घोटाला के आरोप में पूर्व मुखिया लालमुनि पासवान जेल गए थे। सीओ सह बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि लाभार्थियों के खाते में शीघ्र पैसे भेज दिया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment