Saturday 31 May 2014

बर्मा खुर्द गांव के हर घर में है एक विकलांग शख्‍स

औरंगाबाद जिलान्तर्गत गोह प्रखंड के बर्मा खुर्द गांव का पानी यहां के लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है। करीब चार सौ घरों की इस बस्ती में एक भी घर ऐसा नहीं है, जहां किसी न किसी रूप का कोई विकलांग व्‍यक्ति न हो। ग्रामीणों की मानें तो यहां दिन प्रतिदिन विकलांगों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से अब तो लोग इसे विकलांगों का गांव भी कहने लगे हैं। इसकी वजह फ्लोराइडयुक्त पानी का सेवन बताया जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने कई योजनाएं भी बना रखी हैं, लेकिन अब तक इनका नतीजा शून्य ही रहा है।

No comments:

Post a Comment