Thursday, 19 November 2009

कृषि मेले में किसानों पर चटकीं लाठियां

Nov 19, 09:10 pm

औरंगाबाद किसानों के लाभ के लिए गेट स्कूल मैदान में दो दिवसीय कृषि मेला लगाया गया परंतु किसानों को लाभ नहीं मिला। गुरुवार को डीजल पंप सेट लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई। मेला परिसर में हुए लाठी चार्ज से भगदड़ मच गई और किसान गिरते पड़ते भागे। औरंगाबाद प्रखंड के नौगढ़ गांव के किसान दीनानाथ सिंह ने कहा 'किसानों के सम्मान के लिए मेला लगाया गया परंतु यहां बुलाकर हमें पीटा गया।' उन्होंने कहा कि अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने किसानों की पिटाई की। लाठी चार्ज के समय स्वयं डीएम मेला में उपस्थित थे। उन्होंने कृषि अधिकारी से कहा 'गोड़ पड़ईत ही हमर परमिटवा दे देऊं, हम जान गेली हमरा डीजल पंप न मिलत।' बारुण प्रखंड के फतेहपुर के किसान सत्येन्द्र सिंह, गोह प्रखंड के बख्तियारपुर के किसान रामबचन सिंह, एड़री गांव के किसान अजय शर्मा ने बताया कि दो दिनों से डीजल पंप सेट के लिए दौड़ रहे हैं परंतु कोई सुन नहीं रहा है। सत्येन्द्र ने कहा कि डीजल के बदले देह पर लाठी मिली। बताया जाता है कि कृषि मेला में जब डीएम कुन्दन कुमार पहुंचे तो वहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। किसानों ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने यहां रहे कई अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा 'सुधर जाइए नहीं तो होगी कार्रवाई।' मेला में व्याप्त कुव्यवस्था देख किसान आक्रोशित दिखे। किसानों ने कहा कि दिखावे के लिए मेला लगाया गया है। मेला से किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है। वैसे भी कृषि मेला संगोष्ठी में किसानों की संख्या नगण्य दिखी। किसानों ने कहा कि कृषि मेला में कृषि यंत्रों के दाम बाजार से अधिक है। किसानों के अनुसार जीरो टील मशीन कुदरा (कैमूर) में 33 हजार रुपए में उपलब्ध है जिसका औरंगाबाद कृषि मेला में दाम 40 हजार रुपए है। देव प्रखंड के चिलिआवां गांव के किसान ललन कुमार सिंह ने बताया कि इसी तरह डीजल पंप सेट एवं अन्य उपकरणों के दाम भी यहां ज्यादा है। बाजार में डीजल पंप सेट 19 हजार रुपए में उपलब्ध है जिसका मेला में कीमत 24 हजार रुपए है।

No comments:

Post a Comment