चिकित्सक के गाड़ी पर गोलीबारी, धमकीDec 21, 07:54 pm
गोह (औरंगाबाद) गोह के संध्या पाण्डेय क्लिनिक के दवा विक्रेता के कर्मचारियों पर अपराधियों ने रविवार शाम गोलीबारी की। बताया जाता है कि अनुप कुमार अपने चार स्टाफ के साथ बोलेरो (बीआरबीई-2095) से गया जा रहे था कि दरधा नहर पुल के पास मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी में कोई हताहत तो नहीं हुआ परंतु घटना के बाद से चिकित्सक के परिजन दहशत में है। पुलिस के अनुसार 16 दिसम्बर को पाण्डेय क्लिनिक के डाक्टर मदन मोहन पाण्डेय के पुत्र अरविंद कुमार को मोबाइल पर अपराधियों ने मोबाइल नंबर 9097693019 से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर पांच दिन के अंदर पूरे परिवार को जान से मारने का एसएमएस भेजा। डाक्टर के पुत्र ने थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। कहा जा रहा है कि चिकित्सक की गाड़ी समझ अपराधियों ने गोलीबारी की थी। अपराधी क्लिनिक से चिकित्सक की गाड़ी का पीछा कर रहे थे परंतु गाड़ी पर चिकित्सक सवार नहीं थे। घटना के बाद से चिकित्सक गोह थाना में शरण लिए हुए है। दवा विक्रेता के बयान पर अपराधियों के खिलाफ भादसं की धारा 384, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 189/09 दर्ज की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को छापामारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment