Dec 14, 09:16 pm
गोह (औरंगाबाद) गोह एवं हसपुरा प्रखंड के गांवों में चल रहे चलंत चिमनी ईट भट्ठा के खिलाफ फिक्स चिमनी ईट भट्ठा के व्यवसायियों ने सोमवार को देवहरा गांव में बैठक की। अध्यक्षता बजरंगी प्रजापति ने की। खनन विभाग की मिलीभगत से चलाए जा रहे चलंत ईट भट्ठा पर चर्चा की गई। कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद चलंत ईट भंटं्ठा गांवों में चल रहा है। गोह प्रखंड में पांच एवं हसपुरा में आठ चलंत चिमनी भट्ठा चल रही है। ईट भट्ठा मालिकों ने कहा कि बंद कराने को ले दस दिसम्बर को डीएम को स्मार पत्र दिया गया था परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बैठक में कार्रवाई नहीं होने पर मामले को ले उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने का निर्णय लिया गया। मोहन कुमार, सुनील कुमार, रंधीर कुमार, जितेन्द्र कुमार शर्मा, अंजनी कुमार, रविशंकर सिंह, शिशिर कुमार एवं अशोक कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment