Jan 14
ओबरा (औरंगाबाद) विद्युत कार्यालय ध्वस्त होने लगा है। जर्जर भवन में कार्य करने से कर्मचारी डरते है। कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं के बराबर रहती है। भवन कभी भी ध्वस्त होकर बड़ा हादसा का गवाह बन सकता है। चारागाह में तब्दील विद्युत सब स्टेशन परिसर की स्थिति यह है कि नागरिक परिसर में जाने से भय खाते है। यूं कह लीजिए कार्यालय परिसर सांप बिच्छू का बसेरा बन गया है। कार्यालय के छत से पानी टपकता है। विद्युत कर्मी बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि कार्यालय के सभी कागजात एक बक्शे में रखा जाता है ताकि कागजात पानी के रिसाव से बच सके। बरसात के दिनों में कर्मचारी कार्यालय के छत पर प्लास्टिक की छतरी रख कार्य करते है। विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है अगर गलती से ट्रांसफार्मर जल जाए तो उसे बदलने में महीनों दिन लग जाते है। पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, दीपक कुमार, गोविंद अग्रवाल ने कार्यालय मरम्मती कराने की मांग की है।
Thank You!
ReplyDeleteYour application has successfully forwarded to Public Grievance Cell for further processing. It is being forwarded to the concern department for necessary action within four weeks from today.
Your Grievance Number is: CSPGC/BIH/00319. Note it down for future reference.