Monday, 5 July 2010

घटिया निर्माण को ग्रामीणों ने की शिकायत

Jul 04, 08:22 pm
रफीगंज (औरंगाबाद) इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय अरथुआ इन दिनों सुर्खियों में है। कारण, भवन निर्माण को ले विधायक के पक्षधर एवं विरोधियों के बीच उपजा विवाद है। बताया जाता है कि स्थानीय विधायक मो. नेहालुद्दीन ने पुलिस को बुलाकर विद्यालय में भवन निर्माण का कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य को रोक दिया। विधायक ने पुलिस को बुलाया तो मामला शांत हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम से घटिया भवन निर्माण होने एवं साढ़े नौ लाख रुपए से घटिया प्रयोगशाला के उपस्कर खरीदने की शिकायत की है। डीएम ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह को जांच करने का आदेश दिया। शिक्षा पदाधिकारी ने जांच में ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया। कहा कि निर्माण घटिया है। उन्होंने प्रयोगशाला के उपस्कर की जांच किया। शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय भवन के कार्य को रुकवा दिया है। डीइओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अरथुआ के ग्रामीण बंधु सिंह, अरुण सिंह, रवीन्द्र सिंह, नवल किशोर सिंह, श्याम नारायण सिंह ने बताया कि 26 लाख रुपये की लागत से इंटर स्तरीय भवन बनना है। विद्यालय के अध्यक्ष सह विधायक मो. नेहालुद्दीन ने निर्माण कार्य का ठेका एनआरईपी औरंगाबाद को दिया लेकिन कार्य स्थल पर स्थानीय ठेकेदारों को बहाल किया गया है। भवन का पाइलिंग मात्र छह फीट किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार पाइलिंग को सिमेंट गिटी की जगह बोल्डर व ईट के टुकड़ों से भरा गया है। विधायक ने बताया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक को मैंने निलंबित कराया है जिस कारण कुछ ग्रामीण विरोध कर रहे है।

No comments:

Post a Comment