Friday, 5 August 2011

वर्दी पे दाग लगा रहे प्रशिक्षु दरोगा

थानों में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा वर्दी पे दाग लगा रहे हैं। वर्दी की रौब में कई दारोगा सनक मिजाज हो गए हैं। जब चाहते हैं नागरिकों को पीट देते हैं। प्रशिक्षु दारोगा के रवैये से खास लोग सहमे हुए हैं। हद यह कि दारोगा पिटाई कर दलित अत्याचार की प्राथमिकी भी दर्ज करते हैं। दारोगा के कारतूतों की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को है परंतु वे कोई कार्रवाई नहीं करते। औरंगाबाद प्रखंड के ओरा पंचायत मुखिया अनिल कुमार एवं सरपंच शिवकुमार राम की पिटाई से मामला गंभीर हो गया है। दोनों पिटाई करने वाले प्रशिक्षु दारोगा राकेश सिंह एवं सुरेश रविदास पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। एसपी, एसडीपीओ को मुखिया एवं सरपंच ने लिखित शिकायत दी है परंतु अब तक दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वर्दी की रौब में प्रशिक्षु दारोगा दौड़ते रहते हैं। नगर थाना में पदस्थापित मनोज राम कई बार नागरिकों से भिड़ चुके हैं। नगर थाना में रहे राजेश कुमार एवं पिंटू कुमार ने शराब के लिए छह माह पहले हंगामा किया था। ग्लास नहीं देने पर दो की पिटाई कर दी थी। पिटाई से आक्रोशित शहरवासियों ने थाना का घेराव किया था। शिकायत पर राजेश एवं पिंटू के खिलाफ कार्रवाई हुई और एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों का तबादला नगर थाना से अलग दूसरे थानों में कर दिया। इससे पहले दारोगा उमेश सिंह सर्कस गेट के पास नागरिकों से भिड़े थे, तब नागरिकों ने इनकी पिटाई कर दी थी। मामले में कांड संख्या 280/10 दर्ज किया गया परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत चुनाव के दौरान दाउदनगर थाना में पदस्थापित पीएसआई अमर कुमार चौधरी ने तो हद कर दी। बारुण प्रखंड में चुनाव के दौरान इनकी डयूटी रिसियप थाना के मतदान केन्द्र संख्या 233 पर लगाई गई थी। मतदान को ले ग्रामीणों के साथ हल्की झड़प हुई। अमर ने ग्रामीणों के साथ रिसियप थाना में दलित अत्याचार की प्राथमिकी दर्ज कराई। कहा कि ग्रामीणों ने हमें दलित कह पीटा है। मामले में रिसियप थाना पुलिस ने कांड संख्या 26/11 दर्ज की है। इसके अलावा देव में पीएसआई शाहिद को ले बवाल हुआ। और कई जगहों पर कई दफा वर्दी की रौब में प्रशिक्षु दारोगा ने रंगबाजी की जिसकी शिकायत अधिकारियों तक पहुंची और खत्म हो गई। हद यह कि बारुण थाना में पदस्थापित पीएसआई राजू कुमार जीटी रोड पर ट्रक चालक से पैसा वसूलते पकड़ा गया। पैसा वसूलने के आरोप में एसपी ने राजू को निलंबित कर दिया। ऐसे कई उदाहरण पीएसआई से जुड़े हैं जिससे दारोगा की वर्दी धूमिल हो रही है।

1 comment:

  1. चार पीएसआइ निलंबित (http://prabhatkhabar.com/node/42623)
    देव(औरंगाबाद) :‘याचना नहीं अब रण होगा, संग्राम बड़ा भीषण होगा’ जैसी पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने शुक्रवार को नक्सलग्रस्त इलाका देव में मासिक क्राइम मीटिंग की. बैठक की कार्यवाही के दौरान एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार प्रशिक्षु दारोगा को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है.

    इनमें दो मुफस्सिल थाना और दो दाउदनगर थाने में पदस्थापित थे. इनके द्वारा कार्य संतोषजनक नहीं किये जा रहे थे. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में देव कुंड थानाध्यक्ष को भी हटा दिया है तथा प्रभार में चल रहे माली,सलैया थाने में नये थानाध्यक्ष की नियुक्ति की है. इस क्रम में जिले के सभी थानों के वाहनों को एसपी सिद्धार्थ ने स्वयं जांच की. जांच के क्रम में इन्होंने कई त्रुटियां पायीं और संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी को इसे दुरुस्त कराने का आदेश दिया.

    वहीं बिना वरदी के पुलिस वाहन चला रहे चालकों की एसपी ने जम कर खिंचायी की. उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड का पालन हर हाल में होनी चाहिए. इन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सवरेपरी है. अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं की जायेगी. मासिक अपराध बैठक में एसपी ने कहा कि जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.

    इसके लिए जरूरी है कि थाने में पदस्थापित पदाधिकारी जनता से बेहतर संवाद कायम करें, ताकि जनता बेहिचक अपनी समस्याओं से पुलिस पदाधिकारी को अवगत करा सके. न्यायालय से फरार वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में जिले के सभी थाने में क्राइम मीटिंग आयोजित की जायेगी. बैठक में एसडीपीओ संजय कुमार, डीएसपी पीएन साहू, सभी सर्किल इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

    ReplyDelete