Sunday, 14 August 2011

सड़क तो बनी नहीं बिछाए बोल्डर भी उखड़े


हसपुरा (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : दाउदनगर-गोह मुख्य पथ से मुंजहड़ गांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। बाला बिगहा से निकलकर यह सड़क मुंजहड़, भतन बिगहा, वनकटकैथी गांव तक जाती है। तीन किलोमीटर लंबी इस पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है। सड़क जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीण सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, धीरेन्द्र कुमार ने सड़क बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों की माने तो तीन वर्ष पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्य हुआ। ठेकेदार ने बोल्डर बिछाया परंतु पक्कीकरण कार्य नहीं किया गया। सड़क में जो बोल्डर बिछाए गए थे वो उखड़ गए। सड़क का पक्कीकरण क्यों नहीं हुआ इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है।

ग्रामीणों की मानें तो निविदा पक्कीकरण की निकाली गई थी परंतु ठेकेदार ने सिर्फ वोल्डर कार्य किया। वर्तमान में इस सड़क पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण इसी रास्ते से पचरूखियां, हसपुरा, दाउदनगर, गोह, औरंगाबाद, गया एवं पटना जाते हैं।

No comments:

Post a Comment