बारिश के कारण बटाने नदी में आयी बाढ़ से सुंदरगंज के समीप नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया. इस पुल के पांच पाये पूरी तरह फट कर नीचे आ गये. इससे इस पथ पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है.
बिहार से मध्य प्रदेश, झारखंड, छतीसगढ़ का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है. एनएच 98 का दुमुहान पुल एक माह पहले ही बह गया था और अब औरंगाबाद से नवीनगर जाने वाली पथ का यह पुल भी ध्वस्त हो गया. अब कोई रास्ता नहीं बचा है, जिससे इन राज्यों के लिए वाहनों का परिचालन हो सके.
जिला मुख्यालय से कटे कई गांव
एक बड़ी समस्या यह भी है कि इससे जिले की आधी आबादी भी पीड़ित हो गयी है. नवीनगर, कुटुंबा, अंबा, माली, टंडवा, रिसियप थाना क्षेत्र के एक बड़ी आबादी जिला मुख्यालय से कट चुकी है.
इन दोनों पुलों के ध्वस्त होने से जब तक नदी का पानी में कमी नहीं आयेगी, तब तक पैदल चल कर भी लोग न तो जिला मुख्यालय आ सकते हैं और नहीं जिला मुख्यालय से इन क्षेत्रों में जा सकते हैं.
पटना- डालटेनगंज मुख्य मार्ग एनएच 98 पर अंगरेजों के जमाने का बना दुमुहान पुल के ध्वस्त हो जाने के बाद वाहनों का परिचालन औरंगाबाद, नवीनगर भाया माली पथ से ही हो रहा था, जो अब सुंदरगंज के समीप बने बटाने नदी का पुल ध्वस्त होते ही परिचालन बाधित हो गयी
No comments:
Post a Comment