औरंगाबाद, जागरण संवाददाता :
बिहार विधानसभा प्राक्कलन कमिटी के सभापति डा. इजहार अहमद, सदस्य विधायक रामनारायण मांझी एवं वीरेन्द्र सिंह ने शनिवार को शहर में घटिया नाला का निर्माण देख भड़क उठे। निर्माण कार्य की जांच किया और कहा कि निर्माण कार्य बिल्कुल घटिया हो रहा है। सरकार का पैसा पानी में जा रहा है। निर्माण में न तो प्राक्कलन के अनुसार छड़ दी जा रही है और न ही सीमेंट व पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है। ढलाई कार्य इतना घटिया है कि नाला कभी भी गिर सकता है। जानकारी मिली है कि इससे पहले नाला निर्माण के साथ ध्वस्त भी हुआ है। कार्यपालक अभियंता आर पी राजन को घटिया कार्य दिखाते हुए कहा कि अब तक ठेकेदार पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। घटिया निर्माण कार्य के लिए दोषी कार्यपालक अभियंता एवं ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पहले चरण में वेतन बंद की कार्रवाई की जाएगी। शहर में हुए सड़क निर्माण पर भी सवाल उठाया। कहा कि बनने के साथ ही सड़क टूट गई है और अब तक दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई है इसकी जानकारी ली जा रही है। परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद बताया कि जिले में विकास की प्रगति ठीक नहीं है। सभी विभागों का मात्र तीस से पैंतीस प्रतिशत प्रगति है। अधिकारियों से जब प्रगति रिपोर्ट की मांग की गई तो आधी अधूरी दी गई। अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास की जांच किया और कहा कि अब तक छात्रावास छात्राओं को क्यों नहीं सौंपा गया इसकी रिपोर्ट कल्याण पदाधिकारी से ली जा रही है। छात्रावास टूट गया है और इस मामले में दोषी अधिकारी पर कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। डीडीसी रामनिवास पाण्डेय, सीएस डा. पी. भारती, डीईओ रंजीत प्रताप नारायण सिन्हा के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment