Thursday, 8 September 2011

बिना कार्य कराए 2 लाख 98 हजार की निकासी

गोह (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि :

भुरकुंडा पंचायत के पिपरा गांव में बीआरजीएफ का पैसा बगैर कार्य कराए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ईट सोलिंग कार्य के लिए 2 लाख 98 हजार रुपए उपलब्ध कराए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार योजना संख्या 12/10-11 में अभिकर्ता बीएओ अरविंद रविदास द्वारा एक हजार फीट सोलिंग का एकरारनामा 24 मई 2011 को की गई । योजना की प्रथम किस्त 25 जुलाई को 10 हजार, दूसरी किस्त 29 जुलाई को 78 हजार एवं 25 अगस्त को 1 लाख 50 हजार रुपए की निकासी की गई। कार्य स्थल पर ईट सोलिंग नहीं कराया गया है। जेई मनोज कुमार द्वारा कार्य का फाइनल बिल 2 लाख 98 हजार 40 रुपए का बिल बनाकर भुगतान कर दिया गया है। ग्रामीण संजय सिंह, सुरेन्द्र साव, कृष्णा यादव, सुमेश मिस्त्री समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला के प्रभारी मंत्री पी के शाही एवं डीएम अभय कुमार सिंह के पास आवेदन दिया है। कहा है कि बगैर कार्य के पैसे की निकासी कर अधिकारी एवं अभियंता खा गए। कार्य के अभिकर्ता एवं अभियंता पर कार्रवाई की मांग किया है। प्रमुख गयेन्द्र कुमार, पंचायत समिति धर्मेन्द्र यादव, शिवकुमार मिस्त्री ने गांव पहुंच मामले की जांच की। कहा कि मामले में लूट की गई है। कार्य की जांच किया तो बताया कि बगैर कार्य कराए राशि निकाल ली गई है। मामला प्रकाश में आने पर अभिकर्ता ने रात में कार्यस्थल पर ईट गिरा दिया। विरोध में ग्रामीणों ने कार्य बंद करा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अभिकर्ता एवं अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज हो। बीडीओ ने बताया कि अग्रिम राशि आवंटित की गई है, कार्य पूर्ण कराया जाएगा। अभिकर्ता ने बताया कि बारिश के कारण कार्य नहीं कराया गया था। अब कार्य पूर्ण किया जाएगा। पैसा निकासी के सवाल पर अभिकर्ता दास कुछ भी नहीं बोले।

No comments:

Post a Comment