Thursday, 15 December 2011

दलालों ने निकाले इंदिरा आवास के 35 हजार

रफीगंज (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : लट्टा पंचायत के अचुकी गांव निवासी गोवर्धन पासवान की पत्नी रजमनिया देवी के नाम आवंटित इंदिरा आवास का पैसा दलाल निकालकर कोआपरेटिव बैंक से खा गए। पैसा नहीं मिलने के कारण रजमनिया का घर नहीं बन सका। मामले में न्याय को लेकर रजमनिया प्रखंड एवं अन्य कार्यालयों का दौड़ लगाते थक चुकी है। बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में मेरे नाम इंदिरा आवास आवंटित किया गया। आवास बनाने के लिए 35 हजार रुपया खाता में दिया गया। तत्कालीन पंचायत सचिव राजाराम यादव ने कोआपरेटिव बैंक में खाता संख्या 10181 खुलवाया। खाते से रुपए की निकासी हो चुकी है। रजमनिया ने बताया कि हमें पैसा नहीं मिली। लगता है दलाल एवं पंचायत सचिव निकालकर पैसा खा गए। पूछे जाने पर परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता विजयंत ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने गलत तरीके से पैसे की निकासी की होगी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बता दें कि इंदिरा के पैसे के निकासी की सूचना अधिकारियों को लगातार मिल रही है। अब तक इस मामले में छह केश दर्ज हो चुकी है। हसपुरा कोआपरेटिव बैंक प्रबंधक गणेश शर्मा इसी तरह के मामले में जेल में बंद हैं।

No comments:

Post a Comment