इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Tuesday, 17 January 2012
बन गई सड़क की निकली निविदा
जिले में ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 10 जनवरी को 133 सड़कों की निविदा निकाली गई है। सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होना है। निविदा का दिलचस्प पहलू यह है कि करीब 36 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है परंतु विभाग के द्वारा उनकी भी निविदा निकाली गई है। औरंगाबाद प्रखंड में जीटी रोड से करमा, बारुण दाउदनगर रोड से गोठौली, दाउदनगर में ठाकुर बिगहा से हसपुरा, ठाकुर बिगहा से बिरई, जिनोरिया से रसलपुर, औरंगाबाद पटना रोड से उच्चकुंधी, देव प्रखंड में देव जीवा बिगहा रोड से सिलाड़ खुर्द, देव जीवा बिगहा रोड से सरगांवा, देव बारा रोड से खैरा, गोह में आनंद बक्शीपुर रोड से हरिगांव, कोईलवां मोड़ से मौआरी, हसपुरा रोड से जैतपुर, कुटुम्बा में महाराजगंज रोड से घेउरा, महाराजगंज रोड से हनेया, जमुआ, मदनपुर में जीटी रोड से मदनपुर, रसलपुर, मदनपुर कासमा रोड से करमा बसंत तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सड़कों का निर्माण इरकान के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है परंतु इन सड़कों का भी निर्माण कार्य के लिए निविदा निकाली गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Complaint Number / शिकायत संख़्यां [99999-1701120118]
ReplyDelete