Saturday, 21 January 2012

इलाज के अभाव में हृदय रोगी की मौत

Jan 21, 06:43 pm
दाउदनगर (औरंगाबाद), जागरण प्रतिनिधि : बाबू अमौना के 19 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार की मौत शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे पटना पीएमसीएच अस्पताल में हो गई। शुक्रवार को ही दैनिक जागरण में इस संबंध में खबर प्रकाशित कर चिकित्सा विभाग की लापरवाही उजागर किए जाने के साथ ही आम लोगों से आर्थिक मदद की अपील की गई थी। मरीज को पीएमसीएच में भर्ती भी नहीं किया जा रहा था लेकिन जागरण की खबर और पैरवी पर बीमार को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया लेकिन मध्य रात्रि के बाद उसकी स्थिति बिगड़ी और अंतत: उसे बचाया नहीं जा सका। उसके पिता राजेश राम, चाचा विनोद कुमार ने बताया कि करीब एक साल तक परेशान रहा लेकिन स्वास्थ्य महकमा इलाज के प्रति गंभीर नहीं हुआ। 5 सितम्बर 2011 को ही औरंगाबाद सिविल सर्जन ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के निदेशक को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने को कहा था लेकिन लगातार टाल मटोल के बाद बीमारी से जूझते हुए इस नौजवान की मौत हो गई।

1 comment: