Saturday, 11 February 2012

जब्त धान को रिलीज करने के लिए प्रदर्शन

औरंगाबाद, जागरण प्रतिनिधि :
खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक द्वारा जब्त की गई 34 हजार बोरा धान को रिलीज करने की मांग को लेकर शनिवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। उनलोगों ने छापेमारी को साजिश बताते हुए जमकर नारेबाजी की। कहा कि धर्मकांटा पर किसान एवं पट्टेदारों से धान खरीदा गया था। मंत्री ने धान को जब्त कर लिया, जिससे किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है।
प्रदर्शन के बाद सत्येन्द्र मेहता की अध्यक्षता में धरना पर बैठे किसान सोमारु पासवान, रघुनंदन साव, उपेन्द्र यादव, संजय कुमार गुप्ता, प्रकाश पासवान, युगेश्वर मेहता, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में 77 लाख मिट्रिक टन धान की पैदावार हुई है। सरकारी खरीदगी का लक्ष्य 43 लाख मिट्रिक टन है। जाहिर है 43 लाख टन के अलावा धान बाजार में बिकेगा। मंत्री ने बगैर नियम कानून के छापेमारी की जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। धान की खरीद बिक्री का कोई कानून नहीं होता है। सेल टैक्स एवं लाइसेंसिंग प्रणाली समाप्त कर दी गई है। इसके बावजूद मंत्री ने छापेमारी की। खुले में धान रखा गया है। ऐसे में सूखने से धान वजन कमेगा। किसान सुधीर सिंह, हरि प्रसाद, जनेश्वर पासवान उपस्थित थे। किसानों ने कहा कि एसएफसी एवं पैक्स द्वारा जो धान की खरीदारी की जा रही है उसमें सात किलो प्रति क्विंटल की कटौती हो रही है। किसानों को समय से पैसे का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है जिस कारण कई किसान पैक्स एवं एसएफसी को धान देने को तैयार नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment