इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Thursday, 17 May 2012
पत्थर की कमी से रुके विकास कार्य
पत्थर की कमी के कारण जिले में विकास का पहिया रुक गया है। पत्थर नहीं मिलने से घरों के साथ-साथ सड़कों का निर्माण कार्य बंद हो गया है। पत्थर के लिए ठेकेदार बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश की दौड़ लगा रहे हैं। स्टोन नहीं मिलने के कारण भवन निर्माण एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना का काम प्रभावित हो रहा है। तीन-चार माह पहले जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना से 95 सड़कों की निविदा निकाली गई परंतु निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ। आरईओ के कार्यपालक अभियंता बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि पत्थर नहीं मिलने से ठेकेदारों ने हाथ खड़ा कर दिया है। काम कराने में परेशानी हो रही है। अंछा मोड़ से अंछा, जिनोरिया से चेचाढ़ी, मखरा से सिनुआर, अंछा मोड़ से चौरम, एनएच 98 से नीमा, देवहरा मोड़ से हसनपुर समेत कई सड़कों का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। यही हाल भवन निर्माण विभाग एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना का है। ठेकेदारों ने 15 प्रतिशत से कम दर पर काम ले लिया है परंतु कार्य शुरू नहीं किया है। ठेकेदारों ने बताया कि विभाग द्वारा सासाराम के करवंदिया का कैरेज दिया जा रहा है परंतु करवंदिया में खोजने से भी पत्थर नहीं मिल रहा है। अनुसूची दर पर काम लिये ठेकेदारों ने भी पत्थर नहीं मिलने के कारण सड़क एवं भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment