Friday, 14 December 2012

100 में 68 नलकूप खराब

प्रखंडों में किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए लघु संसाधन विभाग द्वारा 100 नलकूप लगाया गया था। वर्तमान समय में नलकूपों के हालात बद से बदतर है। 100 में 68 नलकूप बंद पड़े हैं। दो नलकूप में पाइप कनेक्शन नहीं होने से बेकार पड़ा है। गोह विधायक डा. रणविजय कुमार ने विभागीय मंत्री को पत्र देकर नलकूपों को चालू कराने की मांग किया है। विधायक ने कहा कि गोह एवं हसपुरा में एक भी नलकूप चालू नहीं है। पिछले विधानसभा में आवाज उठाए जाने के बावजूद नलकूप को अब तक चालू नहीं किया गया है। विधायक ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2006-07 में नाबार्ड योजना से 65 नलकूप जनरेटर आधारित गोह एवं हसपुरा में स्वीकृत हुआ था परंतु सभी नलकूप बेकार पड़े हैं। विधायक ने कहा कि गोह में पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की गई है परंतु नलकूप ठप पड़े हैं।

No comments:

Post a Comment