इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Friday, 14 December 2012
100 में 68 नलकूप खराब
प्रखंडों में किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए लघु संसाधन विभाग द्वारा 100 नलकूप लगाया गया था। वर्तमान समय में नलकूपों के हालात बद से बदतर है। 100 में 68 नलकूप बंद पड़े हैं। दो नलकूप में पाइप कनेक्शन नहीं होने से बेकार पड़ा है। गोह विधायक डा. रणविजय कुमार ने विभागीय मंत्री को पत्र देकर नलकूपों को चालू कराने की मांग किया है। विधायक ने कहा कि गोह एवं हसपुरा में एक भी नलकूप चालू नहीं है। पिछले विधानसभा में आवाज उठाए जाने के बावजूद नलकूप को अब तक चालू नहीं किया गया है। विधायक ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2006-07 में नाबार्ड योजना से 65 नलकूप जनरेटर आधारित गोह एवं हसपुरा में स्वीकृत हुआ था परंतु सभी नलकूप बेकार पड़े हैं। विधायक ने कहा कि गोह में पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की गई है परंतु नलकूप ठप पड़े हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment