Friday, 14 December 2012

फर्जीवाड़े में शामिल हैं कार्यालय कर्मचारी

देव प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन पर बीडीओ का जाली हस्ताक्षर के मामले में लोक सेवाओं के अधिकार कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों की संलिप्तता बताई जा रही है। बीडीओ अभय कुमार सिंह के द्वारा इस फर्जीवाड़े में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कर्मियों की संलिप्तता बताई है। देव पंचायत के कर्मियों की भी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस के जांच में पूरे मामले का खुलासा होगा। इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के बाद कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप है। चर्चा है कि कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बीडीओ एवं सीओ के जाली हस्ताक्षर कर भारी मात्रा में प्रमाण पत्रों को निर्गत कर दिया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में बीडीओ ने जब जांच किया तो फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। अगर जांच नहीं होता तो इस फर्जी आवेदन पत्र पर भी फर्जी पेंशन का भुगतान होता। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment