इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Wednesday, 20 March 2013
प्रायोगिक परीक्षा में प्राध्यापक ने लिए पैसे
अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय नवीनगर के प्राध्यापक जगनारायण सिंह पर छात्रों ने इंटर के प्रायोगिक परीक्षा में पैसा लेने का आरोप लगाया है। छात्रों ने प्राध्यापक को पैसा देते सीडी तैयार किया है। कालेज अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, विश्विद्यालय सचिव दीपक कुमार ने प्राचार्य डा. शैलेज कुमार श्रीवास्तव से लिखित शिकायत किया है। पैसा देने से संबंधित सीडी दिखाया है। छात्र नेताओं ने प्राचार्य से प्राध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। दीपक ने बताया कि भौतिकी विज्ञान के प्राध्यापक जगनारायण सिंह ने इंटर विज्ञान के सभी छात्र छात्राओं से पैसा लिया है। दो से चार सौ रुपये अंक देने के नाम पर वसूली किया है। छात्रों ने प्राध्यापक को पैसा देते सीडी तैयार किया है। दीपक ने कहा कि अगर प्राध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है हम आंदोलन करेंगे। सवाल उठाया और कहा कि जिस प्राध्यापक का वेतन एक से डेढ़ लाख रुपये हो और वह छात्रों से पैसा ले यह निंदनीय है। वैसे भी प्राध्यापक छात्रों को स्थानीय होने का भय दिखाते हैं। कहते हैं- माधे घर है, हम पैसा के अलावा कुछ नहीं जानते। छात्र अनुज कुमार, गोविंद कुमार, दीपक कुमार ने कहा कि सभी छात्रों से पैसा ली गई है। प्राचार्य डा. शैलेज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रों ने प्राध्यापक द्वारा पैसा लिए जाने की शिकायत किया है। पैसा लेते सीडी भी दिखाया है। प्राध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर प्राध्यापक जगनारायण ने बताया कि मेरे खिलाफ साजिश हो रही है। मैंने छात्रों से कोई पैसा नहीं लिया है। छात्रों का आरोप गलत है। सीडी के संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार किया। बहरहाल, यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय स्तर पर उठाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment