Thursday, 15 August 2013

आइसीयू चालू होने के पहले दरक गया भवन

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : सदर अस्पताल का आइसीयू चालू नहीं हो सका है। आइसीयू सेवा शुरू होने के पहले ही नवनिर्मित भवन दरक गया है। भवन की दीवार कई जगहों पर फट गया है। अब यह भवन पूरी तरह बेकार हो गया है। आइसीयू के लिए खरीदा गया लाखों रुपये का उपकरण बेकार पड़ा है। आइसीयू सेवा शुरू नहीं होने से यहां के मरीजों को आपातकालीन सेवा के समय बेहतर इलाज का सपना पूरा नहीं हुआ। सदर अस्पताल में आईसीयू का उद्घाटन वर्ष 2006 में उस समय के प्रभारी मंत्री इ. अजीत कुमार ने किया था। उद्घाटन के दौरान छह माह में आइसीयू चालू होने की घोषणा किया गया था। छह साल गुजर गया परंतु सेवा शुरू नहीं हो सका। आइसीयू के लिए बना भवन कबाड़ीखाना में तब्दील हो गया है। कूड़ा करकट से लेकर अन्य सामान इस भवन में रखा गया है। सेवा के नाम पर सरकार का करीब 50 लाख से अधिक की राशि बेकार चला गया। बच्चों के लिए बना वार्ड भी अब तक चालू नहीं हो सका है। संवेदक के द्वारा भवन अस्पताल को सौंप दिया गया है परंतु एसी नहीं लगाया गया है। कहते हैं सीएस सिविल सर्जन डा. पी. भारती ने बताया कि आईसीयू का भवन उसके लायक नहीं बनाया गया। संवेदक के द्वारा काफी गड़बड़ी की गई है। भवन दरक गया है। भवन सही नहीं बनने एवं बिजली पानी की व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण आइसीयू सेवा शुरू नहीं हो सकी। इसके लिए ठेकेदार जिम्मेवार है। बच्चा के लिए भी बना वार्ड में एसी नहीं लगाए जाने के कारण चालू नहीं हो सका है।

No comments:

Post a Comment