इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Saturday, 31 May 2014
बर्मा खुर्द गांव के हर घर में है एक विकलांग शख्स
औरंगाबाद जिलान्तर्गत गोह प्रखंड के बर्मा खुर्द गांव का पानी यहां के लोगों के लिए अभिशाप बन चुका है। करीब चार सौ घरों की इस बस्ती में एक भी घर ऐसा नहीं है, जहां किसी न किसी रूप का कोई विकलांग व्यक्ति न हो। ग्रामीणों की मानें तो यहां दिन प्रतिदिन विकलांगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से अब तो लोग इसे विकलांगों का गांव भी कहने लगे हैं। इसकी वजह फ्लोराइडयुक्त पानी का सेवन बताया जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने कई योजनाएं भी बना रखी हैं, लेकिन अब तक इनका नतीजा शून्य ही रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment