Friday, 13 June 2014

10वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म


दाउदनगर थाना के शमशेरनगर पंचायत के हिच्छन बिगहा गांव में 10वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना गत सोमवार की है परंतु थाना में प्राथमिकी गुरुवार शाम को दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि मामला दबाने की गांव में बहुत कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बन पाया। प्राथमिकी के अनुसार छात्रा घटना की रात करीब आठ बजे शौच के लिए खुले में गई थी। तभी गाव के ही पंकज कुमार उर्फ बौबी एवं अन्य अज्ञात चार ने उसे धर दबोचा और उसके साथ जबरन मुंह काला किया। इस दरम्यान विरोध करने के कारण छात्रा की आख के पास चोट लगी है। वह चार अज्ञात को पहचानती नहीं है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस पीड़िता का मेडिकल चेकअप जिला मुख्यालय ले जाकर कराई। पुलिस के साथ पीड़िता के पिता एवं मा भी गए हैं। उधर आरोपी पंकज के दादा राम अवधेश महतो की पिटाई करने की प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। मामले में अरुण यादव, अमरजीत कुमार एवं महाबीर सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। डीएसपी मो.अनवर जावेद ने बताया कि पुलिस गिरफ्तारी के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। शीघ्र ही आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी। घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

No comments:

Post a Comment