Tuesday, 1 December 2009

तीन चिकित्सकों पर प्रपत्र क गठन की तैयारी

Nov 30, 08:14 pm

औरंगाबाद सदर अस्पताल में पदस्थापित तीन चिकित्सकों के खिलाफ प्रपत्र 'क' गठित की जाएगी। चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली गई है। सिविल सर्जन डा. एसके अमन ने सोमवार को बताया कि डा. निर्मला, डा. सचिन कुमार, डा. मीत कुमार सदर अस्पताल में पदस्थापन के बावजूद गायब है। उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल में योगदान देने के आदेश दिए गए इसके बावजूद योगदान नहीं किया। सीएस के अनुसार डा. सचिन कुमार सासाराम, डा. निर्मला औरंगाबाद एवं डा. मीत कुमार अरवल में निजी क्लिनिक चलाते है। सीएस ने सोमवार को नवीनगर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डा. ईश्वरी प्रसाद साह गायब मिले। यहां चार कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। सीएस ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों के वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है। सीएस ने सोमवार को ही कुटुम्बा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महाराजगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं कर्मचारी गायब मिले। अस्पताल में ताला बंद था। सीएस ने बताया कि अस्पताल से गायब मिले चिकित्सकों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल से चिकित्सकों के गायब होने की सूचना लगातार मिल रही है जिस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक को ले प्रदर्शन कर रही महिलाओं द्वारा चिकित्सकों से जो पैसा वसूलने का आरोप लगाया गया है वह गलत है। उन्होंने बताया कि रिसियप अस्पताल में पदस्थापित डा. निर्मला का पदस्थापन सदर अस्पताल में किया गया परंतु उन्होंने योगदान नहीं दिया। अरवल में पदस्थापित डा. रंजू की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में की गई परंतु उन्होंने भी योगदान नहीं किया। सिविल सर्जन ने कहा कि जो भी चिकित्सक अस्पताल से गायब रहेगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक न होने एवं अस्पताल से चिकित्सकों एवं कर्मियों के गायब होने की खबर दैनिक जागरण में लगातार छप रही है।

No comments:

Post a Comment