पटना व रांची पहुंचने लगी औरंगाबाद से रक्त
Dec 01, 11:18 pm
औरंगाबाद डीएम कुन्दन कुमार के प्रयास से सदर अस्पताल में रेडक्रास सोसाइटी द्वारा खोला गया ब्लड बैंक कारगर साबित हुआ है। यहां से गया के अलावा पटना व रांची जैसे शहर में ब्लड भेजी जा रही है। सोसाइटी के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना के बाद सुचारू रूप से कार्य करने वाला यह दूसरा ब्लड बैंक है। 4 सितम्बर को ब्लड बैंक खुला था जिसमें अब तक 78 मरीजों को रक्त दिया गया है। 131 लोगों से रक्त लिया गया है। 4 गरीबों को नि:शुल्क रक्त देकर जान बचाई गई है। सचिव ने बताया कि स्थानीय अस्पताल के मरीजों को नि:शुल्क रक्त दिया जाता है। दूसरे जगह भेजने पर ब्लड की कीमत 350 रुपए ली जाती है। बताया कि तत्काल में ब्लड बैंक में ए व बी पाजिटिव के 14, एबी निगेटिव के 2, ओ पोजिटिव के 12, बी व ओ निगेटिव के 2 बैग ब्लड उपलब्ध है। ओ निगेटिव ब्लड रखने मामले में यह ब्लड बैंक पहला है।
No comments:
Post a Comment