Dec 04, 08:31 pm
औरंगाबाद नगर थाना कबाड़खाना में तब्दील हो गया है। थाना परिसर में दर्जनों वाहन सड़ रहे है। वर्ष 1993 में जब्त किए गए कई वाहन थाना में सड़ रहे है। थाना परिसर में सड़ रहे मोटरसाइकिलों की संख्या करीब 70 है। इन दिनों थाना में मालखाना का चार्ज एक दारोगा दूसरे दारोगा को सौंप रहे है। चार्ज देते हुए सभी गाड़ियों व जब्त हुए सामानों की खोज की जा रही है। थाना परिसर में अपनी दुकान की तीन बसें सड़ गई। उसे कोई देखने वाला नहीं है। परिसर में कई ट्रक, जीप व कार में पेड़ उग आए है। थाना परिसर में दो ट्रक छड़ जब्त कर वर्ष 2003 से रखा गया है। यूं कह लीजिए थाना में जो सामान जब्त होकर चला आता है उसे कोई छोड़ाने नहीं पहुंचता है। कारण, न्यायालय व पुलिस की लंबी प्रक्रिया के कारण थाना से जब्त गाड़ी छुड़ाना आसान नहीं होता। यहां कई दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल वर्षो से लगी है। बताया जाता है कि केश डिस्पोजल नहीं होने के कारण कई गाड़ियां परिसर में सड़ जाती है।
No comments:
Post a Comment