Dec 28, 07:40 pm
औरंगाबाद बारुण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरौली में आठ माह से मध्याह्न भोजन बंद है। यहां छात्र छात्राओं को भोजन नहीं मिलता है परंतु चावल का उठाव एवं पैसे की निकासी नियमित हो रही है। मध्याह्न भोजन को ले ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि मध्याह्न भोजन न बनने की शिकायत अधिकारियों से की गई परंतु अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं किया। ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मेल जोल से प्रभारी प्रधानाध्यापक यह सब कार्य कर रहे है। ग्रामीणों की माने तो विद्यालय न तो समय पर खुलती है और न ही प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक समय से विद्यालय आते है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पूरे मामले की जांच हो जाए तो कई लोगों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने इससे संबंधित शिकायत डीएसई से की है। पूछे जाने पर डीएसई ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वैसे भी इस विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को ले विवाद उठ खड़ा हुआ है। नियमित शिक्षक अरविंद कुमार सिंह के रहते प्रखंड शिक्षक मनोज कुमार को प्रभार कैसे मिला यह चर्चा में है।
No comments:
Post a Comment