Thursday, 24 December 2009

धान का बीज बेचते पूर्व कृषि पदाधिकारी धराए

Dec 24, 09:39 pm

बारुण (औरंगाबाद) मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रखंड के किसानों के बीच धान का बीज बंटना था। किसानों के लिए 417 बैग धान उपलब्ध कराए गए थे परंतु धान गोदाम में पड़ा रहा। किसानों को सिर्फ 65 बैग धान मिला। बचे 352 बैग बीज को पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह जनसेवक चितरंजन कुमार गुरुवार को बेच रहे थे तभी किसानों ने उन्हे पकड़ गया। इसकी सूचना किसानों ने बीडीओ को दी। किसानों की सूचना पर बीडीओ ने अंचल निरीक्षक बैरिस्टर राम को बारुण ब्लाक मोड़ स्थित राइस मिल भेजा तो वहां बीआर24जी- 0356 नंबर की टाटा पिकअप वैन पर लदा धान का बीज मिला। अंचल निरीक्षक ने बीज को जब्त कर प्रखंड कार्यालय स्थित गोदाम में रखवाया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गोदाम की चाभी एवं बीजों का प्रभार पूर्व प्रभारी के पास था। उन्हे बीज का प्रभार नहीं मिला था। बीडीओ ने बताया कि मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा, इसके बाद कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि किसानों के बीच बीज क्यों नहीं बंटे इसकी भी जांच की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि कृषि पदाधिकारी किसके अनुमति से बाहर है इसकी भी जांच होगी।

1 comment:

  1. Your Request/Grievance is Registered Successfully!!

    Your Request/Grievance Registration Number is : PRSEC/E/2009/12768



    Note: Kindly note your Request Registration Number for further references
    An e-mail has been sent to the e-mail id rajnisharai@gmail.com, as provided by you

    ReplyDelete