इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Wednesday, 6 January 2010
इस सड़क की गुणवत्ता का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है, जिसमें नहर के बालू का उपयोग हो रहा है।
औरंगाबाद दाउदनगर थाना पुलिस ने गोरडीहां नहर के पास से सोमवार को जेसीबी मशीन व टै्रक्टर जब्त किया है। थानाध्यक्ष एसए अहमद ने बताया कि मशीन एवं टै्रक्टर से अवैध बालू की निकासी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि नहर से अवैध बालू निकासी की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। ग्रामीणों की माने तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत दाउदनगर रतनपुर पथ का निर्माण इरकान कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है। कंपनी ने सड़क निर्माण का ठेका स्थानीय ठेकेदार को दिया है जो सड़क ढलाई के लिए नहर से बालू की निकासी कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठेकेदार के द्वारा बाबू अमौना गांव के पास बीस टै्रक्टर बालू स्टोर किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
narayan narayan
ReplyDeleteBAHUT BADIA
ReplyDeleteYAHA BHI RUKE
http://agmkgb88ptc.blogspot.com/
Thank You!
ReplyDeleteYour application has successfully forwarded to Public Grievance Cell for further processing. It is being forwarded to the concern department for necessary action within four weeks from today.
Your Grievance Number is: CSPGC/BIH/00320. Note it down for future reference.