Feb 17,दाउदनगर (औरंगाबाद)
प्रखंड के संचालित 166 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 13 केन्द्रों पर टेक होम राशन का वितरण सोमवार को नहीं किया जा सका। सूत्रों के अनुसार 13 फरवरी को सीडीपीओ ने इन केन्द्रों के लिए चेक जारी किया था। बताया गया कि नौ केन्द्रों के लिए 10975 रुपया तथा चार केन्द्रों के लिए 6850 रुपए का चेक जारी किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार तरार केन्द्र को इस बार पोषाहार रोक दिया गया। अन्य 152 केन्द्रों के लिए पोषाहार राशि हेतु चेक दिसंबर में ही जारी कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार डीएम ने पल्स पोलियो अभियान में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की प्रतिनियुक्ति के कारण 15 फरवरी को टीएचआर वितरण का आदेश दिया था। विलंब से पैसा जमा होने के कारण प्रभावित केन्द्र को पैसे नहीं निकाल सके। आंगनबाडी से जुड़े लाभान्वितों का कहना है कि यह सरासर सीडीपीओ की लापरवाही की वजह से हुई है। माना जा रहा है कि अपने हित के कारण चेक विलंब से जारी किया गया है। सेविकाओं का कहना है कि अगर वे राशन नहीं बांटती हैं तो उन्हे चयन मुक्त किया जाता है। अब जब 13 केन्द्रों पर सीडीपीओ की वजह से राशन नहीं बंटा तो दोषी कौन है। ऐसी सेविकाओं का सीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसी दिन केन्द्र संख्या 9 में जब पत्रकार गए तो पोषक क्षेत्र की बेबी देवी, तेतरी देवी, रेणु देवी, इंदा देवी एवं आशा देवी ने बताया कि चार पांच माह पर राशन मिलता है वह भी कम मात्रा में। सेविका निर्मला देवी बताती है कि सहायिका प्रशिक्षण में गई है इसलिए कार्य का बोझ है। उन्होंने महिलाओं के आरोप को गलत बताया। सीडीपीओ कुछ भी बताने से इंकार चली गई।
No comments:
Post a Comment