Thursday, 18 February 2010

मैं तो समझ रहा था कि ऐसा केवल मेरे ग्राम पंचायत अरई में ही हो रहा है, पर यह खेल तो सब जगह जारी है।

मुखिया व सचिव पर राशि गबन करने का आरोप Feb 18,
औरंगाबाद गुरुवार को डीडीसी मो. सलीम व एसडीओ जयंत कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। अधिकांश मामले इंदिरा आवास में धांधली व कमीशनखोरी, डीजल अनुदान की राशि व नरेगा योजनाओं में गड़बड़ी से संबंधित पहुंचा। नवीनगर प्रखंड के मंझिआवां पंचायत से पहुंचे वार्ड सदस्य बीगु मोची, सीता देवी, किसमती देवी, तारा देवी, मीना कुंवर, उपेन्द्र राम, पंच कामख्या सिंह, बाबूलाल राम, सुदेश कुमार राम, कामख्या सिंह ने मुखिया कुसुम देवी एवं पंचायत सेवक रामजनम राम पर सरकारी राशि गबन करने का आरोप लगाया। वार्ड सदस्यों ने कहा कि नरेगा योजना में जाब कार्डधारियों को काम नहीं दिया गया है। इंदिरा आवास में पांच हजार रुपए कमीशन मांगी जा रही है। महादलितों का छात्रवृति व डीजल अनुदान की राशि नहीं बांटी गई है। स्वच्छता मिशन का काम नहीं कराकर पैसा गबन कर लिया गया है। मामले की जांच बीडीओ को सौंपा गया है। इसी तरह की शिकायत रफीगंज प्रखंड के दुगुल पंचायत से पहुंची मानमती कुंवर ने की। मानमती ने कहा कि उपमुखिया मो. शमीम आलम एवं पंचायत सेवक विजय यादव द्वारा इंदिरा आवास में धांधली बरती जा रही है। बिचौलियों द्वारा इंदिरा आवास में पांच हजार रुपए कमीशन मांग की जा रही है। मानमती ने कहा कि मुखिया जमींदार रिकियासन जेल में है जिस कारण मुखिया का प्रभार उपमुखिया को मिला है। मामले की जांच बीडीओ को सौंपा गया है। इसी पंचायत से पहुंची संजू देवी ने कहा कि इंदिरा आवास का खाता खोलने में 500 रुपए व 950 रुपए कमीशन वसूली जा रही है। देव प्रखंड के बसडीहा पंचायत के नरची से पहुंची बृजी देवी ने मुखिया पर इंदिरा आवास में पांच हजार रुपए रिश्वत मांगने की शिकायत की। कहा कि बीपीएल सूची में स्कोर 12 है फिर भी इंदिरा आवास नहीं मिला है। डीडीसी ने मामले की जांच बीडीओ को सौंपकर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। इसी प्रखंड के बरंडा रामपुर पंचायत से पहुंचे सुरेश शर्मा ने मुखिया व सचिव पर कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि गबन कर लेने की शिकायत की। ओबरा प्रखंड के मलवां पंचायत से पहुंचे अनिल शर्मा, संजय पासवान, मनोज कुमार ने नरेगा के तहत मजदूरी भुगतान नहीं करने का आरोप रोजगार सेवक श्रवण कुमार एवं पोस्टमास्टर धर्मेन्द्र प्रसाद पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच पीओ को सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment