
औरंगाबाद शहर के टाउन इंटर कालेज में छात्र सहमे माहौल में शिक्षा ग्रहण करते है। विद्यालय के जर्जर कमरा कभी भी हादसे का गवाह बन सकता है। विद्यालय में ग्यारह कमरे है जिसमें छह कमरे क्षतिग्रस्त हो गया है। वर्षा होने पर पानी टपकता है। पानी से कार्यालय में रखे फर्नीचर व कागजात बर्बाद हो रहा है। इसके प्रति विद्यालय प्रबंधन गंभीर नहीं है। जर्जर भवन में कार्यालय का कार्य संपादित होता है। विद्यालय में वर्ग नौ से बारह तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी है। शिक्षकों के चौबीस पद स्वीकृत है जिसमें प्रधानाध्यापक को लेकर बीस शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय में बनाया गया पक्का भवन धराशायी हो गया है। एक शिक्षक ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य कराए जाने के कारण भवन ध्वस्त हुआ है। पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिन्देश्वरी प्रसाद सिन्हा कहते है कि विद्यालय में आठ नए भवन का निर्माण पूरा हुआ है। आठ भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के जर्जर भवन में छात्रों की पढ़ाई नहीं की जाती है।
No comments:
Post a Comment