इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Thursday, 8 April 2010
फर्जी तरीके से मनरेगा के निकले ढाई लाख रुपए
गोह (औरंगाबाद) प्रखंड के फाग पंचायत में मनरेगा ढाई लाख रुपये फर्जी मस्टर रौल पर निकाल लिए गए। दस वर्षो से गांव में पोस्टआफिस नहीं खुली है इसके बावजूद वहां से मजदूरों के पैसे की निकासी दिखाई गई है। पोस्ट मास्टर लालती कुंवर पर ग्रामीणों ने फर्जी तरीके से रुपये निकालने का आरोप लगाया है। जमुआईन गांव के ग्रामीण बबन चौधरी, दिना मिस्त्री, देवराज रजक, विनेश्वर दास, सकलदीप रजक ने बताया कि दस वषरें से यह पोस्ट आफिस नहीं खुली है। गांव में पोस्ट आफिस है यह लोग जानते भी नहीं है। फाग पंचायत में मनरेगा योजना के तहत खैरा मोहन बिगहा में मिट्टी कार्य में 39 हजार 651, गोविंदपुर आहर में 27 हजार 501, सिंघाड़ी में 27 हजार 501, अजान में 24 हजार 209, फाग में 30 हजार 350, नियामतपुर में 27 हजार, फाग में 27 हजार 973 एवं गोविंदपुर में 20 हजार 740 रुपये की मिट्टी भराई एवं कलर्भट निर्माण के नाम पर पैसे की निकासी की गई है। ग्रामीणों के अनुसार योजनाओं में लगाया गया मस्टर रौल फर्जी है। ग्रामीणों ने इससे संबंधित आवेदन डीएम को दी है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस पूरे मामले की जांच इमानदार अधिकारी से कराई जाए तो कई लोग जेल जाएंगे। पूछे जाने पर पोस्टमास्टर ललिता ने बताया कि मनरेगा पदाधिकारी के आदेशानुसार मजदूरों को राशि का भुगतान किया गया है। ग्रामीण मृगेन्द्र ने बताया कि कई बाद मेरा परीक्षा का काल लेटर पोस्ट आफिस आया जो आज तक नहीं मिला।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment