Monday, 12 April 2010

उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका

ओबरा (औरंगाबाद) अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान ओबरा के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रखंड कार्यालय से निकला प्रदर्शन थाना रोड बाजार होते हुए विद्युत कार्यालय पहुंची। कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ऊर्जा मंत्री रामाश्रय सिंह का पुतला फूंका। जयंत कुमार, अमित कुमार नाग, सोनू कुमार, महेन्द्र प्रसाद, मोनू कुमार, राजेश कुमार, घूरा कुमार, चन्दन कुमार दूबे, मनीष, रवि कुमार ने कहा कि जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने है विद्युत की स्थिति बदहाल हो गई है। स्थिति यह है कि ओबरा में दो से चार घंटे भी बिजली ग्रामीणों को नहीं मिल रही है। अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान है। शिकायत के बावजूद इस विभाग में कोई कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों ने एनएच 98 सड़क जाम करने का प्रयास किया परंतु पुलिस के समय पर पहुंच जाने से ऐसा नहीं हो सका। ग्रामीणों ने सरकार एवं सांसद के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।

No comments:

Post a Comment