इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Wednesday, 2 June 2010
भवन के अभाव में पेड़ के नीचे पढ़ते बच्चे
हसपुरा (औरंगाबाद) खूब पढ़ो, खूब खेलो, सर्व शिक्षा अभियान का स्लोगन हसपुरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलपुरा में बेकार साबित होता दिख रहा है। भवन के अभाव में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रधानाध्यापक सूरजदेव राम के अनुसार विद्यालय में बच्चों की संख्या 350 है। हाल ही विद्यालय उत्क्रमित हुआ है जिस कारण वर्गो की संख्या बढ़ गई है। अब यहां आठ वर्ग तक पढ़ाई होती है। पहले दिवंगत विधायक डीके शर्मा के ऐच्छिक निधि से एक कमरा का निर्माण हुआ था। उसी कमरा में कार्यालय चलता है। बच्चों की पढ़ाई जर्जर भवन में होती है। भवन कब धराशायी हो जाएगा कहा नहीं जा सकता। गर्मी के इस मौसम में छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। यहां प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक विद्यावती देवी, सत्यजीत प्रसाद, विनोद कुमार, रमेश कुमार, नरेश चौधरी शिक्षण कार्य देखते हैं। यह विद्यालय हसपुरा पंचायत में है। इस विद्यालय में आजाद बिगहा, मनपुरा, हरदयाल बिगहा गांव के बच्चे पढ़ते है। भवन के अभाव में बच्चे पेड़ के नीचे पढ़ने को विवश है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment