इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Wednesday, 8 December 2010
एसपी ने शुरू की नई पहल
एसपी विवेकराज सिंह ने न्याय के लिए आवेदन देने वाले ग्रामीणों के लिए नई पहल शुरू की है। आवेदन देने वाले ग्रामीणों का नाम व उनकी समस्याओं को रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है। आवेदन पर एक दो दिनों में कार्रवाई कर रजिस्टर पर कार्रवाई को अंकित किया जा रहा है। इस पहल से आवेदकों को शीघ्र कार्रवाई की जानकारी प्राप्त होगी। एसपी ने बताया कि समस्याओं को ले एक आवेदक कई बार आवेदन देते हैं। ऐसे आवेदकों के एक ही आवेदन पर कार्रवाई सुनिश्चित कर उन्हें एक दो दिनों के अंदर कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा। इस पहले से आवेदक पुलिस अधिकारियों के पास दौड़ने से बचेंगे। पुलिस अधिकारियों को भी आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment