Friday, 24 December 2010

मध्याह्न भोजन में बदबू देख भड़के छात्र

नवीनगर (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : मध्याह्न भोजन से उठ रही बदबू देख शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना एवं प्रधानाध्यापक मधेश्वर प्रसाद सिंह भड़क उठे। अध्यक्ष ने कहा कि इस खाने को आदमी क्या जानवर भी नहीं खाएगा। उन्होंने बताया कि खाना से ऐसी दुर्गध उठ रही थी कि छात्र उसे लेने से इंकार कर रहे थे। अध्यक्ष ने कहा कि एनजीओ के द्वारा घटिया खाना विद्यालयों में परोसा जाता है। शिकायत के बावजूद औरंगाबाद बैठे अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं। अधिकारियों का एनजीओ से सांठगांठ है जिस कारण घटिया भोजन सप्लाई के बावजूद भी पैसा दी जाती है। अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के लिए यह खाना जहर है। प्रधानाध्यापक मधेश्वर ने कहा कि घटिया खाना की सूचना कई बार अधिकारियों को दिया। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ने जब नियमित शिकायत करना शुरू की तो अधिकारियों ने एनजीओ की जगह शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि योजना अच्छी है परंतु लूट का शिकार हो रही है। प्रधानाध्यापक ने भोजन लौटा दिया और कहा कि यह खाना विद्यालय के आसपास भी फेंकने लायक नहीं है। सुरेश सिंह, वासुदेव सिंह, सत्यनारायण सिंह, प्रेम शंकर जायसवाल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment