इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Friday, 14 January 2011
आपदा प्रबंधन राशि में धांधली
सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई आपदा प्रबंधन की राशि बांटने में पंचायतों के राजस्व कर्मचारी धांधली कर रहें हैं। बुधवार को बारुण प्रखंड के टेंगरा पंचायत के लाभूक शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचे। राशि नहीं मिलने की शिकायत डीएम कुन्दन कुमार से की। ग्रामीण सुमित्रा देवी, शंकुतला देवी, सुनीता देवी, सरस्वती देवी, मालती देवी, शारदा देवी, पार्वती देवी, अमरजीत पासवान, गोरख सिंह, भीम पासवान ने कहा कि राशि के लिए पहले अंचलाधिकारी ने दौड़ाया और अब राजस्व कर्मचारी दौड़ा रहें हैं। राशि देने के नाम पर कर्मचारी 100 रूपए घूस मांग रहे हैं। आपदा प्रबंधन की राशि प्रखंड में आए हुए माह बीत गए परंतु अब तक हमें राशि नहीं मिली। ग्रामीणों के अनुसार सभी के नाम सूची में हैं इसके बावजूद कर्मचारी राशि नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हमें प्रत्येक माह राशन व किरासन भी नहीं मिलता है। पूछे जाने पर सीओ राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप गलत है। राशि का वितरण पारदर्शिता से की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर ग्रामीण राजस्व कर्मचारी पर घूस लेने का आरोप लगा रहें हैं तो इसकी जांच की जाएगी। उधर देव प्रखंड के केताकी पूर्वी एवं दुलारे पंचायत के ग्रामीणों ने भी राशि वितरण में राजस्व कर्मचारी द्वारा धांधली किए जाने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारी द्वारा यह भी नही बताया जा रहा है कि किन ग्रामीणों का सूची में नाम है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment