देव (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि :
भाकपा माओवादी नक्सलियों के फरमान पर बुधवार को 143 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। प्रखंड कार्यालय पर नामांकन वापस लेने को ले पूरे दिन भीड़ रही। नक्सलियों के फरमान का असर प्रत्याशियों पर दिखा। नक्सलियों के भय से मुखिया के 31, सरपंच के 21, पंचायत समिति के 24, वार्ड सदस्य के 58 एवं पंच के 9 सदस्यों ने नामांकन वापस लिया है। नक्सली फरमान का असर बरंडा रामपुर, बनुआ एवं दुलारे पंचायत पर अधिक दिखा। वैसे एरौरा, पश्चिमी केताकी एवं पूर्वी केताकी से नामांकन किए प्रत्याशियों ने भी थोक भाव से अपना नामांकन वापस लिया है। बरंडा रामपुर पंचायत से मुखिया उम्मीदवार के नामांकन किए मुखिया रामनाथ मेहता, जमाल अख्तर, नीलीमा देवी, विनोद महतो, विनय पासवान, संतोष कुमार, बनुआ पंचायत से सुधीर सिंह, अफसर आलम, जफर आलम, रमेश सिंह, जगन्नाथ विश्वकर्मा, कामता वर्मा, राजेन्द्र भुईयां एवं कृष्णा ठाकुर ने नामांकन वापस लिया है। पंचायत समिति के लिए बनुआ से नामांकन किए मौसमी देवी एवं सुमित्रा देवी ने अपना नाम वापस लिया है। चर्चा है कि नामांकन वापस लिए प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी राजेश राम को लिखित आवेदन दिया है जिसमें माओवादियों के फरमान पर नामांकन वापस लेने की बात कही है। पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि हमें ऐसी लिखित शिकायत नहीं मिली है। बताया कि नामांकन वापसी के लिए पूरे दिन भीड़ रही। 143 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नाम वापस लेने वाले अभ्यर्थी नक्सली फरमान की चर्चा कर रहे थे। बहरहाल, नक्सलियों के फरमान का असर देव के दक्षिणी इलाके में दिखा।
No comments:
Post a Comment