इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Sunday, 10 July 2011
घटिया सड़क निर्माण देख भड़के डीएम
डीएम अभय कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम बारूण प्रखंड के टेंगरा से रढूआ गांव तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण किया। घटिया सड़क निर्माण देख डीएम भड़क उठे। निर्माण की जांच के लिए तकनीकी व प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम गठित कर कार्रवाई के लिए शीघ्र जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। डीएम ने पाया कि सड़क में टूटे हुए घटिया ईट का प्रयोग किया जा रहा है। पीसीसी के दोनों तरफ फ्लैंक में घटिया ईट लगाकर मिट्टी से ढंका जा रहा है। सड़क निर्माण जांच के बाद सिरिस कृषि विज्ञान केन्द्र पहुंचे। यहां केन्द्र प्रभारी को चहारदीवारी निर्माण शीघ्र कराने का आदेश दिया। केन्द्र को व्यस्थित ढंग से चलाने की बात कही। डीएम ने मंजुराही, प्रीतमपुर एवं सिरिस में किसानों द्वारा खेतों में लगाए गए ढैंचा एवं श्रीविधि का निरीक्षण किया। कहा कि कृषि को राज्य सरकार प्राथमिकता दे रही है। किसान खुशहाल होंगे तभी प्रदेश तरक्की करेगा। किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए गए बीज की जानकारी ली और उसे सदुपयोग करने की बात कही। कहा कि सफल किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजित सिंह को किसानों को दिए गए श्रीविधि एवं शंकर धान की बीज सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। कहा कि सूची का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। कृषि यांत्रिक मेला एवं उद्यान महोत्सव के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। कृषि मेला गेट स्कूल मैदान में 15 एवं 16 जुलाई को लगेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment