इस ब्लॉग में औरंगाबाद(बिहार) से संबंधित वैसे खबरों को पोस्ट किया जाता है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना अत्यावश्यक लगे । इसके सेटिंग में मुख्य सचिव (बिहार), पुलिस महानिदेशक (बिहार), जिला पदाधिकारी (औरंगाबाद), पुलिस अधीक्षक (औरंगाबाद) तथा माननीय मुख्यमंत्री (बिहार) का इमेल आईडी फीड किया हुआ है, जिससे ब्लॉग पोस्ट की एक प्रति स्वतः उनके पास पहुँच जाती है । यह बिल्कुल से अखबारों में छपे मूल समाचार होते हैं और मेरा उद्देश्य इन खबरों को वरीय पदाधिकारियों तक पहुँचाना मात्र है ।
Sunday, 10 July 2011
मध्य विद्यालय का नवनिर्मित भवन गिरा
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुआरा का नवनिर्मित भवन गुरुवार को गिर गया। बताया जाता है कि बुधवार रात्रि विद्यालय भवन के छत की ढलाई की गई थी। ग्रामीण कामदेव सिंह, संतोष सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह ने बताया कि ढलाई के समय ही घटिया सामग्री देख ग्रामीणों ने विरोध किया था। विरोध के बावजूद जेई अभिमन्यु सिंह ने छत ढलाई कराया। ढलाई करते समय कई बार सेट्रिंग गिरा इसके बावजूद ढलाई होता रहा। ग्रामीणों की भीड़ देख जेई भाग खड़े हुए। जेई ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य हो रहा था। अब सवाल उठता है कि 8 लाख 56 हजार 100 रुपए की लागत से दो कमरे का निर्माण होना था। 8 लाख में दो कमरा का सही ढलाई भी न हो यह अपने आप में सवाल है। प्रधानाध्यापक ब्रज मोहन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय का निर्माण कार्य जेई की देखरेख में हो रहा था। पूरा छत गिरकर ध्वस्त हो गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment