Sunday, 10 July 2011

डीजल अनुदान राशि खा गए साहब

समाहरणालय में गुरुवार को डीएम अभय कुमार सिंह ने जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ओबरा प्रखंड के चंदा पंचायत के पिसाय गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने डीजल अनुदान राशि में घोटाले की शिकायत की। कहा कि पंचायत सेवक मनोज सिंह अनुदान राशि को खा गए। मन में आया तो कुछ किसानों को दिया अन्यथा सभी पैसे लूट ले गए। ग्रामीण टुनटुन पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, विश्वनाथ पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, बैकुंठ पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय ने कहा कि जिन ग्रामीणों को पैसे मिले हैं उन्हें भी राशि कम मिली है। डीएम ने मामले में बीडीओ को जांच करने के आदेश दिए हैं। देव प्रखंड के बरंडा रामपुर पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने इंदिरा आवास में गड़बड़ी की शिकायत की। कहा कि छह माह पहले खाता खोलवाने के लिए कहा गया परंतु आज तक पैसा नहीं मिला। मुखिया दिनेश सिंह एवं सचिव उपेन्द्र सिंह की मिलीभगत से आवास में घोटाला किया जा रहा है। गनौरी भुईयां, नागेश्वर भुईयां, रामप्रवेश भुईयां, संतोष ठाकुर, अखिलेश राम ने आवास राशि दिलाने की गुहार लगाई। डीएम ने जनता दरबार में 104 मामलों की सुनवाई की। शहर के रामराज्य नगर से पहुंची बिंदू देवी एवं रवि कुमार के आवेदन पर डीएम ने विकलांगता पेंशन 22 जुलाई तक देने का आदेश दिया। दाउदनगर से पहुंची टोला सेवक सुनिता कुमारी ने मानदेय भुगतान की गुहार लगाई। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को मानदेय भुगतान करने का आदेश दिया गया। गोह से पहुंचे करमदेव सिंह ने जेपी स्वतंत्रता सेनानी पेंशन राशि के भुगतान के संबंध में शिकायत की। छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत पूजा कुमारी ने की जिस पर डीएम ने कल्याण पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई का आदेश दिया। जनता दरबार में सभी अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment