औरंगाबाद/ओबरा, जागरण टीम : ओबरा प्रखंड के गैनी पंचायत के परिहारा गांव निवासी महादलित नरेश राम का इंदिरा आवास वित्तीय वर्ष 2009-10 में स्वीकृत हुआ। स्वीकृति मिली पर दो वर्ष बीत गए इंदिरा आवास की राशि नहीं मिली। विधायक सोमप्रकाश सिंह की माने तो नरेश का पासबुक पंचायत सचिव कामख्या सिंह रखे हुए हैं। मध्य विद्यालय ग्रामीण बैंक गैनी में इंदिरा आवास का खाता खोला गया परंतु अब तक लाभुक को पासबुक नहीं दिया गया। प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटते नरेश थक चुके परंतु उन्हें न्याय नहीं मिला। विधायक की माने तो ब्लाक के कर्मचारी सत्येन्द्र शर्मा इंदिरा आवास मामला देखते हैं। गबन में इनका भी प्रमुख हाथ है। विधायक ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गुरुवार को खुदवां थाना में आवेदन दिया है। स्वयं विधायक सूचक बने हैं। विधायक ने बताया कि लूट के ऐसे कई मामले हैं जिनमें ग्रामीणों को कर्मचारियों ने भरमाया है। विधायक ने इसकी कापी डीएम, डीडीसी, एसपी, एसडीओ, डीएसपी एवं बीडीओ को दी है।
No comments:
Post a Comment