Thursday, 1 September 2011

जमादार ने किशोर का तोड़ा हाथ

औरंगाबाद (नगर) : बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा उस वक्त उजागर हुआ जब बिना किसी कारण के एक 14 वर्षीय किशोर की बेरहमी से पिटाई दी गयी. पिटाई के बाद गंभीर रूप से जख्मी किशोर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

जहां के चिकित्सकों का मानना है कि इसकी चोटें दाहिने हाथ में आयी है और यह हाथ इसका टूट चुका है. जख्मी किशोर ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ को एक आवेदन दिया है. इसमें उल्लेख किया है कि मैं टेंपो रिजर्व कर सोरी जा रहा था.

जैसे ही माली थाने के आगे सोमवार की शाम पहुंचा कि जमादार दानी सिंह अपने पांच सिपाही के साथ सिविल ड्रेस में खड़े थे और मेरा टेंपो रुकवाया और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे. जब मैंने चालक को बचाने का प्रयास किया, तो जमादार दानी सिंह मुझसे मारपीट करने लगे.

जब इसका विरोध किया तो थाने में ले जाकर जम कर पिटाई की और हाथ तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ ने मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है.

No comments:

Post a Comment