Friday, 23 December 2011

सीओ पांच हजार रुपया मांगते हैं साहब

डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को डीडीसी रामनिवास पाण्डेय ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। देव प्रखंड के गुजराया गांव से पहुंची लीलावती देवी ने सीओ पर पांच हजार रुपए घूस मागने का आरोप लगाया। कहा कि घूस मांगने का सीडी मेरे पास उपलब्ध है और मैंने यहां दी भी परंतु सीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कर निर्धारण के लिए दौड़ता रहा। अब थक गया हूं बताइए न, न्याय के लिए कहां जाएं? डीडीसी ने मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पोईवां पंचायत के पोखराहा से पहुंचा जयगोविंद ठाकुर ने राशन कार्ड के लिए गुहार लगाई। कहा कि 65 का उम्र है परंतु कोई लाभ नहीं मिला। न वृद्धावस्था पेंशन मिला और न कार्ड। कुटुम्बा प्रखंड के भरथ गांव से पहुंचा बालकेश पासवान ने भाई पर रास्ता बंद करने का आरोप लगाया। कहा कि हमें घर जाने के लिए रास्ता नहीं है। ओबरा प्रखंड के सोनहुली पंचायत से पहुंचा जयपाल राम ने मुखिया वीणा देवी पर इंदिरा आवास का पांच हजार रुपए रख लेने का आरोप लगाया। कहा कि 35 हजार रुपया स्वीकृत हुआ परंतु मुखिया ने हमें तीस हजार रुपया दिया। पासबुक भी मुखिया ने रख लिया है। टेलीफोन पर डीडीसी ने बीडीओ को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक रामप्रवेश पाण्डेय ने पैसा न मिलने की गुहार लगाई। कहा कि ढाई वर्ष बीत गए परंतु सेवानिवृत्ति लाभ नहीं मिला। अरंडा से पहुंचे महेन्द्र मिस्त्री ने नाली निर्माण की गुहार लगाई। नीलम प्रिन्टर्स के सत्येन्द्र नारायण सिंह ने न्याय देने की गुहार लगाई। कहा कि नीलम प्रिन्टर्स का नाम कभी काली सूची में दर्ज नहीं हुआ है। बेवजह का आरोप मेरे खिलाफ लगाया जा रहा है। कहा कि नीलम प्रिन्टर्स नाम का दूसरा फर्म था जिसके खिलाफ सरकारी राशि गबन मामले में कार्रवाई की गई थी।

No comments:

Post a Comment