पांचवें दिन भी बंद रहा काम
औरंगाबाद (कार्यालय) : जिले के नवीनगर और बाण सीमा पर लगाये जा रहे बिजलीघर परियोजना का कार्य पांचवें दिन भी बंद रहा. किसानों ने काम नहीं होने दिया. प्रशासन के साथ हुई किसानों की वार्ता में कोई परिणाम सामने नहीं आया.
शुक्रवार को निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रौज्जवल और एसडीपीओ संजय कुमार परियोजना स्थल पर पहुंचे. वहां किसान भी काफी संख्या में उपस्थित थे. एसडीओ के द्वारा किसानों से वार्ता की गयी.
काफी देर तक एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रौज्जवल ने किसानों से कहा कि आप काम को न रोकें. जिस जमीन के लिए किसान पैसा ले चुके हैं. उस पर ही निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को होने दें.
आपकी जो मांग और समस्या है उसे जिलाधिकारी के पास रखा जायेगा, लेकिन किसान इनकी एक भी बात को स्वीकार नहीं किया. किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि काम नहीं करने देंगे. चाहे इसके लिए मुझे जो भी स्थिति से निबटना पड़े.
हम तैयार हैं. उधर एनपीजीसी के पदाधिकारियों की स्थिति यह थी कि वे मूकदर्शक बने हुए है. किसानों की हठधर्मिता को देखते हुए एसडीओ को वापस लौटना पड़ा. शांति नगर में किसानों और प्रशासन के बीच चली बैठक में नतीजा नहीं निकल पाया.
मुट्ठी भर स्वार्थी लोग नहीं चाहते हैं परियोजना यहां लगे प्रभारी डीएम
किसानों के द्वारा बिजलीघर का काम रोके जाने से संबंधित प्रश्न जब प्रभारी जिलाधिकारी प्रमोद कुमार बिहारी से पूछा तो इनका कहना था कि जिला प्रशासन और सरकार दोनों का प्रयास है कि परियोजना यहां लगे.
लेकिन, चंद स्वार्थी तत्व के लोग नहीं चाहते हैं कि यह परियोजना यहां लगे. ऐसे लोग किसानों को बहका कर निर्माण कार्य को बंद करवाया हैं. फिर भी प्रशासन का प्रयास है कि कार्य प्रारंभ हो, लेकिन यह भी मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा लग रहा है कि ये लोग ठान लिया है कि यह परियोजना यहां नहीं लगे.
No comments:
Post a Comment