Thursday, 17 May 2012

दो पंचायत सचिव डकार गए छात्रवृत्ति राशि

देव प्रखंड की इसरौर पंचायत में छात्रों की छात्रवृत्ति राशि पंचायत सचिव के द्वारा डकार लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्रों के नाम पर फर्जी वाउचर काटकर राशि का गबन किया गया है। देव बीडीओ के प्रभार में रहे प्रशिक्षु आईएएस चन्द्रशेखर सिंह ने जब संवेदनशीलता दिखाई तो यह मामला सामने आया। प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेन्द्र राम एवं वर्तमान दिनेश दत्त द्विवेदी के द्वारा राशि की हेराफेरी की गई है। दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है। दोनों सचिवों से गबन किए गए राशि लौटाने के लिए सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है। प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि इस पूरे मामले में पंचायत मुखिया की भी संलिप्तता है और मुखिया भी पर प्राथमिकी दर्ज होगी। पंचायत सचिवों द्वारा राशि की हेराफेरी करने मामले का रिपोर्ट सूचना आयोग को भेजा गया है। प्रशिक्षु आईएएस के अनुसार इसरौर पंचायत में छात्रों की छात्रवृत्ति बांटने के लिए वित्तीय वर्ष 2007-08, 08-09 एवं 2009-10 में लगभग चार लाख रुपए दिया गया था। पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोसियारी, प्राथमिक विद्यालय सिमरी चटी, राजकीय बुनियादी विद्यालय विष्णुपुर एवं राजकीय मध्य विद्यालय इसरौर के छात्रों को छात्रवृति दी जानी थी। पंचायत सचिवों ने सभी विद्यालयों के छात्रों का लिस्ट ले लिया और छात्रों के नाम पर फर्जी भाउचर काट दिया। प्रशिक्षु आईएएस ने बताया कि चारों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से जब पूछताछ किया गया तो छात्रवृत्ति राशि नहीं वितरण होने की बात कही। छात्रवृत्ति नहीं बांटने की शिकायत पर आरटीआई से जब रिपोर्ट मांगी गई तो दोनों पंचायत सचिवों ने रिपोर्ट देने से टाल मटोल करते रहे। प्रशिक्षु आईएएस ने कहा कि अन्य पंचायतों में भी छात्रवृत्ति राशि वितरण की जांच की जाएगी। आईएएस की कार्रवाई से प्रखंड में हड़कंप है। बताते चलें कि ऐसा मामला प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी है जो जांच के बाद खुलासा होगा।

1 comment:

  1. http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9252766_1.html

    ReplyDelete